80 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का एक शातिर अपराधी हुवा गिरफ्तार

0
189

 साइबर अपराध पुलिस द्वारा करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के 01 सदस्य को किया गया गिरफ्तार

 गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी  राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में गठित थाना साइबर अपराध पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं०- 02/2024 धारा 419, 420 भादवि व 66सी व 66डी आईटी एक्ट से सम्बन्धित गैंग के एक सदस्य(अभियुक्त) 01. सचिन कुमार पुत्र श्री महेन्द्र सिंह, निवासी न्यू रेलवे कालोनी, आनन्द नगर, थाना- को० टूण्डला, जनपद- फिरोजाबाद को अवध बस स्टेशन लखनऊ के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन व 1000/- रू० नगद बरामद किया गया।।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
वादी श्री पी०डी० मिश्रा पुत्र जैन्त्री प्रसाद मिश्रा निवासी म०न० 75, सिविल लाइन बहराइच रोड़, थाना को०नगर जनपद गोण्डा द्वारा साइबर क्राइम थाना गोण्डा को सूचना दिया कि उनकी पत्नी के नाम से 2013 में बीमा कराया था, कारणवश बीमा की धनराशि जमा नही हो पाया था। वर्ष 2021 में फोन आया की बीमा की 4 लाख रूपये जमा धनराशि का लाभ लेने के लिए दूसरे के नाम से बीमा करवाना पड़ेगा। यह कहकर 12 बीमा परिवारजनों के नाम से करवाया और बीमा के किस्तो के नाम पर करीब 80 लाख रूपये अलग अलग खातों में जमा करवाये गये। उक्त सूचना पर साइबर अपराध थाना पर मु०अ०सं०- 02/2024 धारा 419, 420 भा०द०वि० व 66सी व 66डी आई.टी. एक्ट बनाम विजय राठौर आदि 13 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व फ्राड की गयी धनराशि वापस कराने हेतु साइबर/सर्विलास सेल सहित टीमों का गठन कर प्र०नि० साइबर अपराध थाना को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे । आज दिनाकं 26.09.2024 को साइबर अपराध थाना पुलिस द्वारा गैंग के एक सदस्य (अभियुक्त) – सचिन कुमार पुत्र श्री महेन्द्र सिंह, निवासी – न्यू रेलवे कालोनी, आनन्द नगर, थाना- को० टूण्डला, जनपद- फिरोजाबाद को अवध बस स्टेशन लखनऊ के निकट से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन व 1000/- रू० नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध साइबर अपराध थाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*पूछताछ का विवरणः-*
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ की अभियुक्त पूर्व में भिन्न- भिन्न निजी बीमा कम्पनीयों में काम कर चुका है। वहां से बंद पड़े बीमों का विवरण लेकर बीमा धारकों को मेच्योरिटी भुगतान के टैक्स आदि के नाम पर फर्जी नाम पते के मो०नम्बर से बात करके पैसे मंगा लेते है और उन्हे यह विश्वास में लेते है कि सभी पैसे जुड़कर आपको एक साथ मिल जायेगें । जांच में अभियुक्त के खाते में एक वर्ष में लगभग एक करोड़ रुपये का लेन- देन होना पाया गया है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
01. सचिन कुमार पुत्र श्री महेन्द्र सिंह, निवासी – न्यू रेलवे कालोनी, आनन्द नगर, थाना- को० टूण्डला, जनपद- फिरोजाबाद

*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु०अ०सं०- 02/2024 धारा 419, 420 भा०द०वि० व 66सी व 66डी आई.टी. एक्ट थाना साइबर अपराध, जनपद गोण्डा।

*बरामदगी*
01. 01 अदद मोबाइल फोन
02. 1000/- रू० नगद बरामद।

*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
प्र०नि०  सत्य प्रकाश यादव, साइबर अपराध थाना, गोण्डा ।
मु०आ० मोहन यादव
आ० आदित्य कुमार शाह
आ० अजय कुमार यादव
आ० महेन्द्र पाल
म०आ० प्रीती कौशल
म०आ० अर्चना यादव

*नोटः- पूर्व में साइबर सेल गोण्डा द्वारा फ्राड की गई धनराशि 4,43,669/- मुकदमा वादी के खाते में वापस कराये जा चुके है।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here