नामांकन सभा का विशाल आयोजन

0
167

नामांकन सभा का विशाल आयोजन

गोंडा कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करण भूषण सिंह के नामांकन सभा का आयोजन किया गया । करण भूषण के साथ में बृजभूषण सिंह अपने निज निवास विष्णोहरपुर से गोंडा नामांकन के लिए निकले तो उनके समरथ को ने जगह-जगह पर स्वागत किया और सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ नामांकन सभा में पहुंचे करण भूषण सिंह जहां नामांकन सभा में हजारों लोग मौके पर स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे करण भूषण पिता ब्रिज भूषण के साथ आए हुए सभी समर्थ को का आशीर्वाद लिए।

वही नामांकन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नामांकन सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर बरसे उन्होंने कहा साइकिल पंचर हो चुकी है पंजा का हाथ टूट चुका है हाथी गायब हो चुकी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को फ्री राशन देने का काम किया है और राम मंदिर बनवाने का काम किया है भारतीय जनता पार्टी ने जो भी कहा है वह करके दिखाया है। वही सभा में आए जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आप लोग करण भूषण को विजई बनाइए और मोदी जी को मजबूत कीजिए उनके हाथों को मजबूत कीजिए अबकी बार 400 पर के नारे को सफल बनाया आप लोगों ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई तो देखा आपने धारा 370 है गई राम मंदिर निर्माण हो गया अगर आप लोग 400 पर इस बार करते हैं तो जनसंख्या अधिनियम पर भी काम होगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने जनता को संबोधित करते हुए कहा आज यहां पर मैं आकर धन्य हो गया नामांकन सभा में जहां साधु संतों का समागम है ऐसी जगह पर आकर मैं अपने आप को गौरांवित महसूस कर रहा हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here