करनैलगंज(गोंडा)। नगर के मोहल्ला बालूगंज में बुधवार दोपहर बाद एक मकान में रह रहे 60 वर्षीय किरायेदार का शव उसके कमरे में मिला। उसकी दो दिन पहले ही बन्द कमरे में मौत होना बताया जा रहा है। सूचना पर सीओ व चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गये और कार्यवाही शुरू की।
घटना क़स्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला बालूगंज से जुड़ी है। यहां रमेश कुमार मैकूलाल के मकान में बतौर किरायेदार बेचनलाल 60 वर्ष निवासी ग्राम बूधीपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर करीब 6 वर्षो से रह रहे थे। आस-पास के लोगों ने बताया कि बेचनलाल काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। वे बच्चों को टयूशन व स्वास्थ्य विभाग के पोलियो अभियान में ड्राप पिलाने का काम करते थे। इधर दो तीन दिनों से जब वे कमरे से बाहर नहीं निकले तो लोगों को आशंका होने लगी। इधर मृतक का संपर्क भी परिजनों से नहीं हो पा रहा था। बुधवार को मृतक के भाई किन्नर नरेश जब पता लगाते हुए कमरे पर पहुंचे तो कमरे से बदबू आता देख माजरा समझ में आ गया। स्थानीय पुलिस को सूचना देकर पुलिस की मदद से जब कमरे में दाखिल हुए तो बेचनलाल को मृत पाया। घटना की सूचना पर सीओ मुन्ना उपाध्याय, नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। सीओ ने बताया कि शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।