करनैलगंज(गोंडा)। पांच वर्षीय बालिका की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया था। मंगलवार को बालिका का शव तालाब से बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलाशा हुआ। पुलिस ने बालिका की हत्या करके शव छुपाने की वांछित आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होंने बताया की सूत्रों से सूचना मिली कि बालिका हत्या आरोपी वांछित महिला नज्जो पत्नी नवी अहमद निवासी ग्राम गौरवाखुर्द साईंतकिया कटरा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग शहीदमर्द बाबा मजार के पास कही जाने के फिराक में है। कोतवाल ने बताया कि सूचना मिलते वह स्वयं उपनिरीक्षक शादाब आलम, आरक्षी अंकुर पांडेय, अमित कुमार सिंह, महिला आरक्षी कामिनी मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे और वांछित नज्जो को गिरफ्तार कर लिया उन्होंने बताया कि रज्जो की ननद की 5 वर्षीय बेटी अल्फिसा सोमवार की शाम भोजन करके उसके साथ सो रही थी। रात्रि के समय रन्नो ने उसकी हत्या करके शव तालाब में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वांछित आरोपी महिला को न्यायालय भेज दिया गया है।