करनैलगंज(गोंडा)। हलधरमऊ ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एफएलएन पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया। प्रशिक्षण का बीईओ ने शुभारंभ किया। शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र हलधरमऊ पर आयोजित चार दिवसीय फाउंडेशन लिटरेसी एंव न्यूरेसी पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का खंड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद ने शुभारम्भ किया। बीईओ रियाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त चार दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दो बैचों के माध्यम से चार चरणों में 476 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। जिससे बच्चों में बुनियादी भाषा एंव कौशल का विकास होगा। गुरुवार को प्रथम चरण के दोनों बैचों में कुल 120 शिक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का अनुश्रवण करा रहे डायट मेंटर अमित कुमार मिश्र ने बच्चों में भाषायी कौशल एंव गणितीय दक्षता विकसित करने के लिए सुझाव दिया। प्रशिक्षकों में एआरपी राखाराम, अभयजीत सिंह, मनोज कुमार, अनिल कुमार ने जारी समय सारणी के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एफएलएन की मुख्य दक्षताओं तथा विषयगत कौशलों पर व्याख्यान दिया।