2:- नवाबगंज अज्ञात का शौ धारदार हथियार से चोट के निशान
3:- मनकापुर 80 वर्षीय वृद्ध की हत्या
गोंडा पुलिस के इकबाल पर सवालिया निशान
मनकापुर( गोण्डा)80वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात लोगो ने धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दिया मृतक के नातीन ने घटना की सूचना पुलिस को दिया सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल मौके पर पहुंच कर आवश्यक दिया निर्देश दिये।
मिली जानकारी के अनुसार धाना वजीरगंज के ग्राम उदयपुरग्रंट के रहने वाले पाटेश्वरी चौहान 80वर्षीय पाटेश्वरी चौहान पुत्र संतोषी चौहान जो सेवानिवृत्त रेल कर्मी था। रिटायर होने के बाद भरहूं में सरस्वती स्कूल के पास पक्का मकान बना कर रहता था। बीते शुक्रवार को देर रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा घारदार हाथियार से गले पर हमला कर दिया घर के सामने खेत में एक किसान घास काटने आया तो बाबा को आवाज दिया। जब बाबा नही बोले तो दरवाजे के पास गया तो देखा की बाबा खून से लथपथ सिर के बल पडे थे। धीरे धीरे इसकी खबर फैली तो पुलिस आयी। घटना के बाद फोरेंसिक टीम भी आयी थी। मौके पर खून से सना मच्छरदानी व कुल्हाड़ी मिला है। वही प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि शव को पंचायतनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी