2:00 बजे तक का लाइव बुलेटिन देख देश दुनिया की बड़ी खबर

0
91

*माध्यमिक स्कूलों में 25 हजार शिक्षकों के पद खाली, पढ़ाई हो रही प्रभावित*

*उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने बैठक में खाली पद भरने की मांग*

*निदेशालय द्वारा शासन को भेजी सूचना के अनुसार सहायक अध्यापकों के 20999 पद और प्रवक्ता के 4703 पद खाली*

*टीजीटी और पीजीटी भर्ती परीक्षा की तारीख जल्द घोषित न किये जाने पर संगठन प्रदर्शन करेगा*

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता।प्रदेश भर के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में 25 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं। हिन्दी, अंग्रेजी से लेकर गणित, सांइस समेत दूसरे विषयों के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की भारी कमी है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है। यही वजह है कि एडेड स्कूलों में यूपी बोर्ड 10 वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में गिरावट आयी है। यह बातें गुरुवार को आलमबाग स्थित बीएनलाल वोकेशनल इंटर कॉलेज में प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने कहीं। संगठन ने चेतावनी दी है कि दो वर्ष पहले टीजीटी और पीजीटी भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई तो आयोग के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा।

*शिक्षा निदेशालय ने शासन भेजा रिक्त शिक्षकों का ब्योरा*

उप्र.माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने बताया कि शिक्षा निदेशालय ने हाल में ही शासन को प्रदेश के एडेड स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के पदों का ब्योरा भेजा है। इसके अनुसार सहायक अध्यापकों (टीजीटी) के प्रदेश में स्वीकृत 70803 पदों में से 20999 पद खाली हैं। वहीं प्रवक्ता के स्वीकृत 22220 पदों के सापेक्ष 4703 पद खाली हैं। प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों के 4512 पदों के सापेक्ष 2833 पद खाली हैं। संगठन सरकार से मांग करता है कि शिक्षकों की तरह प्रधानाचार्य के पदों की भर्ती लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर करायी जाए ताकि स्कूलों को नियमित प्रधानाचार्य मिलें।

*आयोग टीजीटी और पीजीटी परीक्षा की तारीखें घोषित करे*

दो वर्ष पहले शासन ने टीजीटी और पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था। इसकी लिखित परीक्षा की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है। दोनों परीक्षा में 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इन स्कूलों में शिक्षक भर्ती की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को दी गयी है। आयोग के गठन के एक साल भर बाद भी लिखित परीक्षा की तारीखें जारी नहीं की गईं हैं। यह अभ्यर्थी आयोग के चक्कर लगा रहे हैं। संगठन आयोग के सामने धरना प्रदर्शन करेगा। बैठक में प्रदेशीय संरक्षक डॉ. हर प्रकाश यादव, प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार, प्रदेशीय मंत्री संदीप शुक्ल प्रदेश व सुरेन्द्र सिंह सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*नवीन पाठ्यक्रम पुस्तक पर आधारित दिया गया एफएलएन प्रशिक्षण*

*बुनियादी भाषा तथा गणित में सभी बच्चो को निपुण करने का किया गया आह्वान*

खुनियांव सिद्धार्थनगर।विकासखंड खुनियांव के बीआरसी केंद्र पर गुरुवार को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की परिकल्पना को परिलक्षित करने के उद्देश्य के साथ चार दिवसीय खण्ड स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत निपुण भारत अभियान के अंतर्गत शिक्षकों को दूसरे दिन का प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें शिक्षको को बुनियादी भाषा तथा गणित में सभी बच्चो को निपुण करने का आह्वान किया गया।प्रशिक्षण सत्र में संदर्भदाता अजीत कुमार चौहान, अभिषेक कुमार शुक्ला,शाहिद खान,रघुनाथ आदि ने शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को भाषा एवं गणित में दक्ष बनाने की विधियां बतायीं।प्रशिक्षण के दूसरे दिन की शुरुआत सर्वप्रथम प्रार्थना व राष्ट्रीयगान के साथ हुआ।इसके साथ ही कक्षा एक व दो की एनसीईआरटी आधारित नवीन पुस्तक सारंगी,आनंद मय गणित तथा मृदंग की पाठ्य पुस्तक पर विस्तृत चर्चा की गई।प्रशिक्षण के दौरान संबंधित कक्षा कक्षीय चुनौतियों पर चर्चा की गई। अकादमिक वर्ष 2023-24 की पुनरावृत्ति तथा अकादमिक वर्ष 2024-25 की संरचना को समझना,भाषा शिक्षक संदर्शिका की समग्र समझ, कार्यपुस्तिका और उसके उपयोग को समग्रता में समझना, शिक्षक संदर्शिका और कार्यपुस्तिका में दिए अलग-अलग ट्रेकर का अवलोकन, भाषा शिक्षक संदर्शिका की रूपरेखा, पुनरा वृत्त्यात्मक (उपचारात्मक) दिवसवार विभाजन एवं शिक्षण उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और समूह कार्य तथा गतिविधियां कराई गईं।इस दौरान दिनेश चन्द्र,सत्य कुमार गौड़,विनीत कुमार शुक्ला,भोलानाथ यादव,दुर्गा प्रसाद,सुधीर सिंह,आशीष कुमार शुक्ल,नीरज मौर्य,भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी,हरीराम,राजकुमार सिंह,सच्चिदानंद मिश्र, सुनील सिंह,मारुतिनंदन श्रीवास्तव,जयंत कुमार,उदित कुमार,रोहित मिश्र,सर्वेश कुमार,जय प्रताप,भगवान सिंह,राम उजागिर,अरविंद कुमार,सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

*प्राथमिक शिक्षा के लिए सरकार देगी 71976 करोड़ रुपये सहायता अनुदान*

*कुल 170112.23 करोड़ रुपये सहायता अनुदान 20 मदों में देगी सरकार*

लखनऊ। विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा, बिजली, गांव, शहर, कृषि, उद्योग व इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 01 लाख 70 हजार 112 करोड़ रुपये सहायता अनुदान देगी। 19 प्रमुख मदों में दिए जाने वाले सहायता अनुदान में सबसे बड़ी धनराशि प्राथमिक शिक्षा के लिए अनुमानित किया गया है। प्राथमिक शिक्षा के लिए सहायता के मद में यूपी सरकार 71976.13 करोड़ रुपये देगी।सहायता अनुदान की धनराशि को विभाग वेतन, गैर वेतन मद के साथ ही स्थाई परिसंपतियों के सृजन पर खर्च करेंगे। सहायता अनुदान में शिक्षा पर अधिक फोकस किया गया है। प्राथमिक शिक्षा के साथ ही माध्यमिक शिक्षा के मद में 12132.55 करोड़ रुपये और उच्च शिक्षा के मद में 3438.14 करोड़ रुपये का इंतजाम इस बार के बजट से सरकार ने किया है।

*शहरों व गांवों से जुड़े मदों में भी बड़ा आवंटन*

यूपी के लोगों को सस्ती बिजली मिल सके और बिजली कंपनियों की स्थिति बेहतर रहे इसके लिए इस साल 10719.84 करोड़ रुपये सहायता अनुदान दिए जाने का अनुमान किया गया है। पंचायती राज के लिए 11797.09 करोड़ तथा ग्राम्य विकास विभाग के लिए 426.91 करोड़ रुपये सहायता अनुदान अनुमानित किया गया है। नगर विकास के मद में 20844.91 करोड़ रुपये तथा भारी एवं मध्यम उद्योग के मद में 3411.24 करोड़ रुपये दिए जाने का अनुमान है।

*इन मदों में दिए जाने हैं सहायता अनुदान*

आवास, भारी एवं मध्यम उद्योग, ऊर्जा, कृषि, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, चिकित्सा विभाग, नगर विकास, न्याय, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला एवं बाल कल्याण, लोक निर्माण (संचार साधन-सड़कें), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण (अनुसूचित जातियों का कल्याण) तथा समाज कल्याण (अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना) को प्रमुखता से सहायता अनुदान दिया जाना है। इसके अलावा अन्य मदों में कुल 4106.93 करोड़ रुपये का अनुदान भी रखा गया है। जिसे अन्य विभागों के मदों में दिया जाना है।

*सहायक अभियंता के 315 पद भरे जाएंगे* 

लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन तथा सहयोगी बिजली कंपनियों में 315 सहायक अभियंताओं की भर्ती जल्द की जाएगी। सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) की यह भर्ती ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजिनियरिंग (गेट) मेरिट के आधार पर होगी। गेट स्कोर के आधार पर आवेदकों की शार्ट लिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद विद्युत सेवा आयोग साक्षात्कार का आयोजन कर चयन प्रक्रिया पूरी करेगा।उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए अलग से लिखित परीक्षा कराते हुए चयन करने में अभ्यर्थियों का समय व धन दोनों बर्बाद होता है। इसकी बचत के लिए यह फैसला लिया गया है कि सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) की भर्ती गेट-2025 परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त स्कोर के आधार पर शार्ट लिस्ट कर किया जाएगा। शार्ट लिस्ट किए गएअभ्यर्थियों का साक्षात्कार व चयन की आगे की कार्यवाही विद्युत सेवा आयोग द्वारा की जाएगी।परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2024 है। विलंब शुल्क के साथ सात अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकता है। गेट-2025 आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित की जा रही है।

*रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, सिपाही निलंबित* 

मंझनपुर (कौशाम्बी), संवाददाता। रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद गुरुवार शाम को एसपी ने पश्चिमशरीरा थाने में तैनात सिपाही जितेन्द्र चौधरी को निलंबित कर दिया। पश्चिमशरीरा थानाध्यक्ष की भी प्रारंभिक जांच शुरू करा दी गई है।पश्चिमशरीरा क्षेत्र के पुनवार गांव का अमन शुक्ला ऑटो चालक है। कुछ दिन पहले साथी चालकों से सवारी भरने को लेकर उसका विवाद हुआ था। 21 अगस्त को साथी चालकों ने उसकी पिटाई कर दी थी। मामले की शिकायत पर पुलिस दो आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई थी। दोनों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी। बुधवार को सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हुआ। इसमें सिपाही जितेन्द्र चौधरी युवकों को छोड़ने के नाम पर दो-दो हजार रुपये की रिश्वत मांगते सुनाई दे रहा है। थानेदार के नाम पर भी 20 हजार रुपया मांगे जाने की बात सुनाई दे रही है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो का संज्ञान लेकर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सीओ कौशाम्बी अभिषेक सिंह को जांच सौंपी। रिपोर्ट मिलने पर गुरुवार शाम को सिपाही को निलंबित करते हुए एसओ की प्रारंभिक जांच शुरू करा दी।

*आश्वासन पर मृतक आश्रितों का धरना खत्म* 

लखनऊ। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में वर्ष 2018 से नियुक्ति के आस में बैठे 1100 के करीब मृतक आश्रितों के लिए राहत की खबर है। गुरुवार को एमडी मासूम अली सरवर के आश्वासन पर मृतक आश्रितों ने बीते दो सितंबर से चल रहे धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल को खत्म कर दिया। एमडी ने मृतक आश्रितों को बताया कि मृतक आश्रित भर्ती का सिलसिला जल्द शुरू होगा।

*यूपीएससी के आरोप का जवाब दें खेडकर’* 

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के आरोपों पर पूर्व प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर से जवाब मांगा है।न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने खेडकर को आयोग के आवेदन पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। साथ ही खेडकर के वकील से कहा, मैं नोटिस जारी करूंगा। जवाब दाखिल करें।वकील वर्धमान कौशिक के माध्यम से दायर अपने आवेदन में, यूपीएससी ने कहा कि खेडकर ने अपने जवाबी हलफनामे पर गलत बयान दिया कि आयोग ने व्यक्तित्व परीक्षण के दौरान उनके बायोमीट्रिक्स एकत्र किए थे। यूपीएससी ने उनके खिलाफ जांच और कार्यवाही शुरू करने की मांग की है

*यूपी में बिजली कनेक्शन की दरें जल्द सस्ती होंगी* 

लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन उपभोक्ताओं को बिना भाग दौड़ किए बिजली कनेक्शन दिए जाने की नई व्यवस्था को लागू करेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को प्रबंधन …

ब्रेकिंग रामपुर

➡️ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रामपुर जिले के सभी ग्राम पंचायतो एवं वन्य क्षेत्रो मे जंगली जानवरों से बचने के लिए जागरूकता अभियान के दौरान चिपकाए गए पोस्टर,,,,

➡️लगातार कई ज़िलों मे जंगली भेडियो ओर तेन्दुओ ने लोगो पर किया था हमला,,,

➡️जानवरो के हमले से कई लोग गम्भीर रूप से घायल भी हो चुके थे,,,

➡️जंगली जानवरो से बचने के लिए सावधानी पोस्टर जारी किये है,,,

➡️रामपुर की तहसील मिलक क्षेत्र के ग्राम जीबाई जदीद गांव के पंचायत अन्य स्थानों पर पोस्टर भी चिपकाए गए हैं,

➡️जानकारी देते ग्राम प्रधान पति प्रेम पाल लोधी,,,

➡️उत्तरप्रदेश राज्य आपदा प्रबंदन प्राधिकरण द्वारा जन हित में पोस्टर जारी किये गए है,,जिन्हे रामपुर ज़िले की सभी ग्राम पंचायतो में सरकारी कार्यालय ओर वन्य क्षेत्र मे पोस्टर चिपकाये गए है,,,

➡️जिससे किसानो ओर आमजन को जागरूक किया जा रहा है,,,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here