19 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज, 88 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल

0
419

19 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज, 88 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल

बुधवार को विधानसभा निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों की जांच की गई जिसमें 19 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के कारण खारिज कर दिए गए। नामांकन पत्र खारिज होने के बाद जिले में कुल 88 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। नामांकन खारिज होने वालों में विधानसभा गोण्डा से वेद प्रकाश आजाद समाज पार्टी काशीराम, संदीप शुक्ला निर्दलीय, मेहनौन से अनवर लोकदल पार्टी, राहुल तिवारी आम आदमी पार्टी, अब्दुल नईम निर्दलीय, मो0 इमरान निर्दलीय, राजेश निर्दलीय, हकीम उल्ला निर्दलीय, मनकापुर से कमला सिसौदिया कांग्रेस, रामायणदास विकासशील इंसान पार्टी, शिवकुमार निर्दलीय, राजेश कुमार बहुजन मुक्ती पार्टी, करनैलगंज से पंकज निर्दलीय, रामनेवाज निर्दलीय, अमित कुमार गुप्ता निर्दलीय, रामबहाल सम्राट अशोक सेना पार्टी, पवन बहुजन मुक्ती पार्टी, भूपेन्द्र सिंह निर्दलीय, गौरा से सत्येन्द्र धर दूबे निर्दलीय तथा कटरा व तरबगंज में कोई पर्चा खारिज नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here