रिपोर्टर:वासुदेव यादव, जनपद अयोध्या: समाजसेवी संस्थान अयोध्याधाम के अध्यक्ष सुरेश यादव और महामंत्री जंग बहादुर उपाध्याय की ओर से मां सरयू को अर्पित की गई 1 किलोमीटर से अधिक लंबी पुष्पों की माला। इसके साथ ही सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर पर चढ़ाया गया 51 किलोग्राम लड्डू प्रसाद। इस दौरान अध्यक्ष सुरेश यादव ने मीडिया से कहा कि हमारी मनौती रही कि भगवान रामलला का जब भव्य मंदिर का निर्माण होगा और कोरोना काल से सबको मुक्ति मिलेगी तो मां सरयू को सबसे लंबा फूलों की माला अर्पित करूंगा। इसके साथ ही सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में 51 किलो ग्राम का लड्डू प्रसाद का भोग लगवाऊंगा। उन्होंने कहा की अयोध्या में मां सरयू सभी का कल्याण करती है और भगवान बजरंगबली की कृपा से सभी की मुरादे पूरी होती हैं। इसी उपलक्षय में आज सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में जहां लड्डू चढ़ाया गया। वही दूसरी ओर मां सरयू को 1 किलोमीटर लंबा फूलों की माला अर्पित की गई और खुशियां प्रकट किया गया। जबकि संस्थान के महामंत्री जंग बहादुर उपाध्याय ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं। वही भगवान बजरंगबली वा रामलला का दर्शन कर रहे हैं। इसी के चलते मां सरयू को सबसे बड़ा फूलों की माला अर्पित की गई है। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में लड्डू का प्रसाद लगाया गया और वही प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया।