फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–
ग्रामीण की पीट-पीट कर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
होली पर रंग लगाने की रंजिश में ग्रामीण की पीट-पीटकर बेरहमी से की हत्या
मौके पर पहुचे परिजनों ने एक हत्यारोपी को पकड़कर जमकर पीटकर, पुलिस के हवाले कर दिया
सत्यपाल के भतीजे लव से होली पर रंग लगाने को लेकर गांव के ही कुलदीप और संजीव विवाद हो गया था
बीती रात्रि सत्यपाल शौच करने के लिए गया, तभी कुलदीप और संजीव ने उस पर हमला बोल दिया – परिजन
आरोपियों ने सत्यपाल पुत्र राजाराम उम्र 40 वर्ष की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी
शोर शराबा सुनकर परिजन मौके पर पहुचे मृतक के परिजनों ने संजीव को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंच दिया
सूचना पर एसपी विकास कुमार क्षेत्राधिकारी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की
मोहम्दाबाद कोतवाली के ग्राम नकटपुर का मामला