लखनऊ गंभीर बीमारियो के इलाज के लिये लखनऊ के महानगर मे आज से केयर हेल्थ साल्यूशन के नाम से एक होम्योपैथ संस्थान का उदघाटन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया। पिछली तीन पीढियो से होम्योपैथ के सहारे लोगो का इलाज करने वाले इस परिवार की चौथी पीढी के सदस्य डाक्टर आशीष रस्तोगी ने आज से इस चिकित्सकीय संस्थान की शुरुआत की।
इस अवसर पर डाक्टर आशीष रस्तोगी ने कहा कि उनका प्रयास है कि ऐसी बीमारियो से रोगियो को निजात दिला सके जिसका कोई स्थाई इलाज ऐलोपैथ या दूसरी चिकिस्ता पद्धतियो ने नही है। इस संसथान का उदघाटन करते हुये राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि कुछ बीमारिया ऐसी है जिसका इलाज सिर्फ होम्योपैथ मे ही संभव है इसलिये आम लोगो को होम्योपैथ के महत्व को समझना चाहिये
डाक्टर आशीष रस्तोगी के साथ उनकी पत्नी प्रतीक्षा रस्तोगी ने आये हुये अतिथियो का स्वागत किया।