हिंदी दिवस के अवसर पर स्कूल के छात्रों ने लक्ष्मण परशुराम संवाद का किया आयोजन

0
287

गोंडा हिंदी दिवस के उपलक्ष में सुवांस मिलेनियम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल रीना तिवारी के निर्देशानुसार स्कूल के बच्चों ने परशुराम लक्ष्मण संवाद का आयोजन किया जिसमें लक्ष्मण और परशुराम के संवाद को स्कूल के सभी छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ सुना और समझा जिस प्रकार से परशुराम जी को कहा जाता है की एक बार अगर परशुराम जी को गुस्सा आ जाता था तो वह जल्दी शांत नहीं होते थे लेकिन भगवान शिव का धनुष तोड़ने के बाद जब परशुराम जी को पता चला की किसी ने भगवान शिव की धनुष को तोड़ दिया है तो धधकते ज्वालामुखी की तरह लाल होकर गुस्से से पहुंच गए जनकपुर के उस प्रांगण में जहां पर भगवान श्री राम लक्ष्मण सहित बड़े-बड़े राजा महाराजा उपस्थित थे गुस्से में भगवान परशुराम और लक्ष्मण जी के बीच में जो संवाद हुआ, उसी संवाद को आज स्कूल के बच्चों ने मनमोहन ढंग से प्रस्तुत किया । स्कूल के छात्र छात्राओं सहित उपस्थित समस्त स्कूल के स्टाफ ने संवाद को सुना संवाद में प्रतिभाग किए बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा स्कूल स्टाफ ने किया


कार्यक्रम में राम का रोल हरिओम तिवारी ने किया तो वही लक्ष्मण का रोल अजन्य प्रताप सिंह ने किया, परशुराम का रोल आदित्य तिवारी, जनक का रोल अभय प्रताप सिंह ने और विश्वामित्र का रोल उत्कर्ष पांडे ने किया। वही स्कूल की अध्यापिका रिंकी मिश्रा और सुनीता मैम ने बच्चों को लक्ष्मण परशुराम संवाद का प्रशिक्षण दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here