हर घर तिरंगा अभियान” के अवसर पर पुलिस बल के साथ शहर मे जागरूकता कार्यक्रम

0
75

 

गोण्डा पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “हर घर तिरंगा अभियान” के अवसर पर पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में राष्ट्र प्रेम का संदेश देते हुए निकाली गयी भव्य तिरंगा पद यात्रा-*
गोण्डा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त तक मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान की भावना को उत्पन्न करने के लिए तिरंगा पद यात्रा निकाल कर जनपदवासियों को राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया गया । महोदय द्वारा गुरूनानक चौक से तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । तिरंगा पद यात्रा जोश के साथ निकाली गयी जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया । तिरंगा पद यात्रा गुरूनानक चौक से पीपल चौराहा, एकता चौराहा, वीर अब्दुल हमीद चौक होते हुए निकाली गयी । इस दौरान राष्ट्रीय गीत व धुनों का वादन किया गया। तिरंगा पद यात्रा का उद्देश्य आम जनमानस में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान तथा देश भक्ति व राष्ट्रीयता की भावना जाग्रत करना है।
*इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर श्री सौरभ वर्मा, प्र०नि० को० नगर मनोज कुमार पाठक सहित अन्य अधि०/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here