हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती

0
290

गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर पूर्ण दृष्टिहीन दो बच्चों को डीएम ने वितरित किया एक्सेसबल टेबलेट ।

गोण्डा:-राष्ट्र के दो महापुरूषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सभी सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालयों तथा शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही राष्ट्र की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए लोगों ने संकल्प लिया। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने कलेक्ट्रेट में राष्ट्रध्वज फहराया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी नेे सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह को हथियार बनाकर आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया। उन्होंने गांव को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और मूलभूत सुविधाएं विकसित करने हेतु ग्राम स्वराज की अवधारणा से देश की आत्मनिर्भरता के लिए सार्थक प्रयास किए जिसकी आज भी प्रासंगिकता है। देश की आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशी का महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने शास्त्री जी के सादा जीवन उच्च विचार तथा देश के लिए किए गए योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आज के दिन लिये गए संकल्प के अनुसार सभी लोग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर देश के विकास में अपना योगदान दें।
जिलाधिकारी ने दोनों महापुरुषों के जयंती के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी केवल भारत तक ही सीमित नहीं थे बल्कि उनके आदर्श पूरी दुनिया के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने भारत रत्न शास्त्री जी की सादगी और उनकी देश सेवा को भी स्मरण किया।

कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में संकल्प दोहराने के पश्चात जिलाधिकारी ने कहा कि सत्य का प्रयोग करते हुए आग्रह पूर्वक कार्य करें। गांधी जी ने कभी कथनी करनी में अंतर नहीं रखा। आज हमारी अस्मिता लुप्त होती जा रही है। व्यक्ति जो दिखता है, वह होता नहीं, और जो होता है, वह दिखता नहीं। अतः हम मौलिक बनें। हम दूसरों से उसी समान पेश आएं, जैसा हम अपने लिए चाहते हैं। हम माइक पर उदात्त आदर्श की बात करते हैं किंतु जब क्रियान्वयन का समय आता है, तब भूल जाते हैं। सामाजिक नियंत्रण का ताना बाना भी कमजोर हो गया है। इसलिए अब कानून की ज्यादा जरूरत पड़ती है। बापू की ग्राम स्वराज की संकल्पना आज हमारे जीवन में हर जगह दृष्टिगोचर होती है। आज की पंचायत प्रणाली गांधी जी की ही देन है।
शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर सीमा सुरक्षा के साथ ही खाद्यान्न के मामले में निर्भर बनाने का काम किया। आज उन्हीं की बदौलत हम लगातार आत्मनिर्भर होते चले गए।
वहीं कार्यक्रम के दौरान जीजीआईसी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के दो पूर्व दृष्टिहीन बच्चों को जिलाधिकारी ने एक्सेसबल टेबलेट वितरित किया। *टेबलेट पाने अभिजीत मिश्रा पुत्र श्री राम कुमार मिश्रा निवासी पूरे शिवाबख्तावर विकासखंड झंझरी, काजल यादव पुत्री श्री सोहन लाल यादव निवासी पूरे अहिरन परसपुर गोंडा* कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने पौधरोपण भी किये।

बाल गृह (शिशु) एवं विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण पंतनगर गोंडा में बच्चों को अंग वस्त्र, फल व सामग्री वितरित किया गया, तथा बाल संप्रेक्षण गृह राधाकुंड गोंडा में बच्चों को अंग वस्त्र फल व अन्य सामग्री वितरित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीसी एन आर एल एम, डीसी मनरेगा, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में गांधी जयंती व महाविद्यालय स्थापना (2 अक्टूबर 1966) दिवस समारोह के अवसर पर पौधरोपण व दीप प्रज्वलित कर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी व महाविद्यालय स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, सीआरओ जयनाथ यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, कलेक्ट्रेट संघ के मंत्री संदीप तिवारी, लिपिक मकसूद अली सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा बापू के प्रिय भजनों की मनमोहक प्रस्तुति की गई। डीएम ने छात्राओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह के दौरान पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नईम अहमद, न्याय सहायक चन्द्र प्रकाश मिश्र, नाजिर सुशील कुमार, ओएसडी शिवराज शुक्ला, सहित कलेक्ट्रेट अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here