गोण्डा कल 22 अप्रैल 2022 को पृथ्वी दिवस के सुअवसर पर आचार्य नरेन्द्र देव किसान पी जी कालेज बभनान गोण्डा के भूगोल विभाग द्वारा “हमारी पृथ्वी – कल, आज और कल” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में मुझे आमंत्रित किया गया था। डा जैसराज शुक्ल, अध्यक्ष भूगोल विभाग, के एस साकेत महाविद्यालय अयोध्या एवं डॉ शैलेन्द्र कुमार, माइक्रोबायोलॉजी विभाग,अवध विश्वविद्यालय अयोध्या ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका का निर्वाह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र कुमार शुक्ल जी ने निभाई। संगोष्ठी का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए सह समन्वयक डॉ श्रवण कुमार शुक्ल ने पूरी गंभीरता एवं सटीकता के साथ विषय प्रवर्तन किया। मुख्य अतिथि के रूप में मैंने वैदिक काल से लेकर वर्तमान समय तक पर्यावरणीय समस्याओं की क्रमशः गहराती प्रवृत्तियों पर प्रकाश डाला। तीव्र गति से बढ़ती हुई जनसंख्या की मांग की पूर्ति के लिए कृषि, औद्योगिकीकरण,नगरीकरण एवं प्रौद्योगिकी के क्रमशः बदलते स्वरूपों ने पर्यावरणीय समस्याओं को और अधिक गहराया है। तथाकथित विकास के नाम पर विलासितापूर्ण जीवन पद्धति समस्याओं को अधिक गंभीर बना दिया है। समस्याओं के समाधान हेतु हमें कोयला, पेट्रोल एवं डीजल आधारित ऊर्जा के माडल का विकल्प ढूंढना होगा। विलासितापूर्ण जीवन की जगह प्रकृति आधारित जीवन पद्धति अपनानी होगी। वैश्विक तापमान को कम करने के लिए हमें कार्बन कैप्चरिंग ऐंड स्टोरेज टेक्नोलॉजी को व्यवहार में लाना होगा तभी हम अपनी आगे आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर वातावरण दे सकेंगे । संगोष्ठी के अंत में प्राचार्य डॉ डी के शुक्ल जी ने सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया। सैन्य विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार मौर्य ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।