अयोध्या। अयोध्या के अतिसंवेदनशील यलो जोन के हनुमानगढ़ी क्षेत्र में रविवार को एक प्रसाद की दुकान पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल डाग स्क्वायड को बुलाकर बैग की जांच कराई। बाइक में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने राहत की सांस ली ।इस दौरान करीब आधे घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा। रविवार की सुबह 6:00 बजे ठाकुर मिष्ठान भंडार की दुकान पर एक श्रद्धालु अपना बैग छोड़कर चला गया। बहुत देर तक जब वह वापस नहीं आया तब दुकानदार को संदेह हुआ तो उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी । सूचना पर राम जन्म भूमि थाना क्षेत्र की पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची और बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कुछ कपड़े और अन्य सामान मिले कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई पुलिस जांच में जुटी हुई है।