गोंडा नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में महावीर सिंह की हत्या 2007 में हुई थी।
जिसके मेंन अभियुक्त संजय उर्फ विजय थे वही गोविद दास ओर सीताराम दास भी इस प्रकरण में अभियुक्त थे 2007 से अब तक इस प्रकरण में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी पुलिस ने सीताराम दास और गोविंद दास को 15000 का इनामी भी घोषित किया था । हत्या के बाद एक यह दोनों अभियुक्त एक अलग-अलग अयोध्या मंदिर में शरण ले लिए थे 17 साल बाद अयोध्या पुलिस ने आज इनको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां गोंडा न्यायालय ने जेल भेज दिया है वही साधु संत के रूप में बाबा जो जेल में जाते समय कहां मुझे फसाया जा रहा है मेरा मंदिर हड़पने के लिए मुझे फसाया गया है ।