स्वच्छ ग्राम परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत लेवल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित

0
246

हरदोई संडीला – एचसीएल फाऊंडेशन और पंख सोसाइटी के सहयोग से 35 ग्राम पंचायत में प्लास्टिक मुक्त करने का और गांव में लगे गोबर के ढेर को डी कंपोजर के माध्यम से जैविक खाद बनाने का काम किया गया है ।

जनपद हरदोई के तहसील संडीला में 35 ग्राम पंचायत में स्वच्छ ग्राम परियोजना के अंतर्गत एचसीएल फाउंडेशन और पंख सोसाइटी द्वारा विकासखंड संडीला 5 ग्राम पंचायत में छनोइया जामू किनौटी मलेहरा और तालौली में गांव में लगे गोबर ढेरो को डीकंपोजर के माध्यम से जैविक खाद बनाकर बनाने का तारिका बताया गया है वहीं हर ग्राम पंचायत में लगभग शौ,शौ लोगो को जैविक खाद बनाया गया और गांव में प्लास्टिक बैंक की स्थापना की गई है ग्राम पंचायत का नक्शे के साथ एक बोर्ड भी लगाया गया है ग्राम पंचायत में दो ड्रम देकर पंख सोसाइटी ने गौ मूत्र व गाय के गोबर से निर्मित अमृत जीवा बनाया गया है ग्राम पंचायत के हर घर में प्लास्टिक की बोरी लगवाई गई है जिससे कि घर में निकलने वाले प्लास्टिक को लोग बोरी में डालते हैं और बोरी भर जाने के उपरांत प्लास्टिक बैंक में डालते हैं पंख सोसाइटी के द्वारा ग्राम पंचायत से मास क्लीन ड्राइव चलाकर गांव की सफाई भी कराई गई वहीं ग्राम पंचायत से प्लास्टिक भी निकलने का काम किया गया ।
स्वच्छ ग्राम परियोजना के अंतर्गत गांव में चल रहे काम में अच्छा योगदान सहयोग करने वाले ग्राम पंचायत प्रधान पंचायत सेक्रेटरी सफाई कर्मी व गांव के बेनेफिशरी को संडीला ब्लाक में धर्मेशचंद्र पांडे खंड विकास अधिकारी व अखिलेश कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत के द्वारा सम्मानित कराने का कार्य किया गया।
कार्यक्रम में निम्न लोगो ने भाग लिया प्रधान सुधा देवी, प्रधान अरविंद पाल ,प्रधान विद्यावती,प्रधान नीलकमल मौर्या ,प्रधान प्रतिनिधि श्रीपाल पंचायत सेक्रेटरी किरण यादव ,मुकेश यादव, पंचायत सहायकअंजली सिंह, पंचायत सेक्रेटरी होरीलाल,पंख टीम के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर राजमंगल सिंह,प्रोजेक्ट मैनेजर परशुराम सिंह ,एचसीएल टीम से असिस्टेंट मैनेजर लक्ष्मण कल कोऑर्डिनेटर चंद्रमणि मिश्रा पंख टीम नीरज मौर्य रवि फारूक अमित शुभम सिंह आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here