स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

0
359

 

प्रेक्षकों ने डीएम व एसपी संग स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, मानक अनुरूप तैयारियों के दिए निर्देश

गोण्डा सोमवार को निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षकों ने डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के साथ नवीन गल्ला मंडी बहराइच रोड पहुंचकर स्ट्रांग रूम एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट तथा मंडी निरीक्षक को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम के सभी कक्षों में दो दिवस के अन्दर दीपक रोधी ट्रीटमेंट कराकर रिपोर्ट दें। इसके अलावा निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे, बल्लियां आदि 22 तारीख की शाम तक हर हाल में लग जाएं। कक्षों में ईवीएम, वीवीपैट आदि को सुरक्षित रखने एवं क्रमवार जमा कराने के लिए नम्बरिंग करा दी जाए जिससे दिक्कत न हो। सुरक्षा प्रबंधों हेतु भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तैयारियां कराने के निर्देशित किया गया।
मा0 प्रेक्षकों ने विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना केन्द्र बनाने के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, ईओ नगर पालिका संजय मिश्रा, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here