उत्तर प्रदेश सरकार लगातार अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात करती है लेकिन अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आते लगातार पुलिस कार्यवाही भी करती है लेकिन कहीं ना कहीं डर अपराधियों का खत्म होता नजर आरहा है।
गोंडा में 18 साल की दलित युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। युवती अपने घर से कुछ ही दूरी पर काम से गई थी। जहां दूसरे समुदाय के 2 युवकों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद दरिंदगी की।
शोर सुनकर जब पीड़िता की मां बचाने पहुंची तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया। मां बेटी का शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। एक आरोपी को पकड़ लिया। वारदात खोडारे थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खोडारे थाना अध्यक्ष मनोज पाठक ने बताया- बीती रात 18 वर्षीय दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई है। पुलिस ने शादाब और तौफीक नाम के दो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट और गाली गलौज समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। युवती और उसकी मां का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत में भर्ती कराया गया है।