सुवंस मिलेनियम स्कूल में खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन

0
134

गोण्डा- up gonda-मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल दिवस पर सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल गोण्डा में स्पोर्ट्स दिवस का आयोजन किया गया । आयोजन की अध्यक्षता कर रही स्कूल की प्रिंसिपल रीना तिवारी ने अपने कुशल नेतृत्व में स्पोर्ट टीचर के माध्यम से स्कूल के बच्चों को खेल में निपुण किया है । स्पोर्ट्स क्लास में बच्चों को हर तरह के खेल से लाभान्वित किया जाता है स्कूल में समय-समय पर बच्चों में  स्पर्धा  के माध्यम से पुरस्कृत भी किया जाता है l आज इस्पोर्ट दिवस के अवसर पर खेल परस्पर्धा का आयोजन किया गया l जिसमे स्कूल l के बच्चो में हाउस ड्रेस टू हाउस ड्रेस खेल हुआ। जैसे कबड्डी, हॉकी, दौड़ आदि खेल खेला गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरज सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है, मेजर ध्यानचंद का सहयोग भारत को महान बनाने में महती भूमिका निभाता है। आज खेल की दुनिया में भारत देश का महान पुरुष एवं महिला दोनों ने बढ़ाया है। स्पोर्ट्स दिवस पर कबड्डी, वॉलीबॉल, लॉन्ग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जम्प, रस्सा खींच, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट थ्रो, जैब्लीन थ्रो आदि खेल आयोजित हुए जिसमें ऑरेंज हाउस ने वॉलीबॉल में  कबड्डी में विजई हुई वही व्यक्तिगत स्पर्धा में बालक और बालिका वर्ग में आदर्श कुमार,राजवीर सिंह राजपूत ,प्रवेंद्र सिंह राजपूत,आदित्य प्रताप सिंह राजपूत,कार्तिक सिंह राजपूत,प्रज्ज्वल,आदर्श,आदित्य गुप्ता, ,प्रशांत, ,संध्या गोस्वामी,आंचल शुक्ला,नम्रता यादव,अरुंधति ,इक्षा,आराध्या,सिद्धी,राम आशीष ,इश्तियाक,उज्जवल,  आदित्य पाण्डेय, मानस मिश्रा, देवांश पाण्डेय, अनुराग तिवारी, सुजल तिवारी, अंशिका यादव, हीरा फातिमा, सुप्रिया, मानवी प्रजापति, संध्या गोस्वामी, नम्रता यादव, हरीश तिवारी, वेदांत सिंह और म्यूजिकल चेयर में विवान राजपूत विजई हुए। अंत में प्रतिभागियों को स्कूल की प्रधानाचार्या  रीना तिवारी के कुशल निर्देशन में विद्यालय के प्रबंधक  सूरज सिंह ने मैडल पहनाकर व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here