सीतापुर- 58 लाख रुपए की अवैध स्मैक के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
स्लग- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के पुलिस के द्वारा जहरीले नशे का काला कारोबार करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है पकड़े गए शातिर अपराधियों को कोतवाली पुलिस एवं स्वाट टीम के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के पास से 588 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत ₹58 लाख आंकी गई है पकड़े गए दोनों आरोपी सीतापुर जनपद के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के निवासी हैं और काफी समय से यह अवैध स्मैक का काला कारोबार कर रहे थे पकड़े गये आरोपी गैर जनपदों से अवैध स्मैक को लाकर जिले में सप्लाई करने का काम करते थे सीतापुर अधीक्षक के द्वारा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित भी किए जाने की बात कही गई है।