खबर गोंडा से है जहां आज जिला प्रशासन और परिवहन विभाग में संयुक्त रूप से अवैध टैक्सी स्टैंड संचालक एवं अवैध रूप से टैक्सियों का संचालन करने वाले लोगों पर कार्यवाही की है गोंडा के गुरु नानक चौक से लेकर बस स्टेशन चौराहे तक भयंकर जाम लगता है यहां पर प्राइवेट टैक्सी लगाकर सवारियां भरी जाती है जिससे सरकारी बसों एवं अन्य आम व्यक्ति का रोड से निकलना मुश्किल हो जाता था जिसकी लगातार शिकायत जिला प्रशासन को मिलती रहती थी जिसको देखकर आज जिला प्रशासन और परिवहन विभाग ने कार्यवाही की है अभी तक 6 वाहनों का चालान किया गया है और अवैध रूप से टैक्सी संचालित करने वाले दो लोगों को पड़कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
यह आप जिन्हें देख रहे हैं यह वह दबंग हैं जो अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड का संचालन कर रहे हैं इनको ना ही जिला प्रशासन का और ना ही पुलिस और परिवहन विभाग का डर है यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं और मारपीट होती रहती है जिला प्रशासन ने आज इन सभी पर कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से संचालित हो रही छह वाहनों को सीजर किया है और चार वाहनों का चालान किया है जब अवैध रूप से संचालित होने वाले वाहनों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था तो उस समय एक टैक्सी स्टैंड संचालक सिटी मजिस्ट्रेट के गनर के साथ अभद्रता करता हुआ नजर आया उसने गनर का हाथ पकड़ कर अवैध टैक्सी को भगा दिया इसके बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने और प्रशासन के लोगों ने उसे पड़कर गाड़ी में बंद कर दिया फिलहाल अब जिला प्रशासन हरकत में आया है तो 6 वाहनों का सीजर किया गया है और चार वाहनों का चालान किया गया है सिटी मजिस्ट्रेट के अनुसार अब ऐसी कार्यवाही लगातार चलती रहेगी जिले में जाम की स्थिति नहीं बनने दी जयेगी l