Up गोंडा देहात कोतवाली में तैनाती के दौरान एक केस में गड़बड़ी करने व अभिलेख गायब करने के आरोप में बलरामपुर के सादुल्लाहनगर में तैनात प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह के खिलाफ कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र श्रीवास्तव ने मुकदमा कराया है।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक 22 जून 2014 को न्यायालय के आदेश पर गंभीर धाराओं में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना तत्कालीन उपनिरीक्षक बृजानंद सिंह को सौंपी गई थी। उक्त आरोप के प्रथम पर्चे में ही विवेचक ने आरोप का न होना पाकर अंतिम रिपोर्ट लगा दी। इसके बाद 18 सितंबर 2014 को दोबारा विवेचना के लिए पत्रावली वापस कर दी गई। आठ जून 2016, 14 अक्टूबर 2017, 20 जुलाई 2020, पांच मार्च 2021, 19 जुलाई 2022 व छह जून 2023 को पत्र जारी कर प्रभारी निरीक्षक को प्रगति से अगवत कराए जाने के निर्देश दिए गए, लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने कोई जवाब नहीं दिया। आरोप लगाया कि मामले की प्रारंभिक जांच से ही केस डायरी व अंतिम रिपोर्ट गायब कर दी गई। इसमें उप
निरीक्षक दोषी पाए गए।