सांसद दिनेश लाल यादव ने जिले के कलाकारों को दिया सम्मान

0
394

 

आजमगढ भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव आज़मगढ़ के सांसद बनने के बाद जिले के कलाकारों की किस्मत में चार चाद लगाने का कार्य तेजी के साथ होता दिखाई दे रहा है वही भोजपुरी स्टार और आज़मगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ जिले के सभी छोटे कलाकारों को सम्मान देने का भी कार्य कर रहे हैं जिसके चलते आज एक उभरती गायिका नन्दिनी गौड़ के गीत विमोचन भी किया।

बतादे की दिनेश लाल यादव आज़मगढ़ के सांसद बनने के बाद अब वह अपना ज्यादा समय जिले में दे रहे हैं इतना ही नही वह आज़मगढ़ में भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग भी जिले के किसुनदासपुर में करना शुरू कर दिए हैं जिसके चलते हर छोटे बड़े कलाकारों को दिनेश लाल यादव का मार्ग दर्शन भी कुशलता पूर्वक मिल रहा है वही आज आज़मगढ़ में जमीन से उभरती हुई गायिका नन्दिनी गौड़ के द्वारा गए हुए गीत लाल अचारा, कृपा अवधेश करो, नीद जख्मी हुई, के गाने की लॉन्चिंग भी की साथ ही दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मंच के माध्यम से नन्दिनी गौड़ द्वारा गाये हुए गीत को सुना और प्रसंसा करते हुए कलाकारों के सम्मान में केक काटकर गीत को जनता से सुनने की अपील की।

बाईट- दिनेश लाल यादव निरहुआ- सांसद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here