आजमगढ भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव आज़मगढ़ के सांसद बनने के बाद जिले के कलाकारों की किस्मत में चार चाद लगाने का कार्य तेजी के साथ होता दिखाई दे रहा है वही भोजपुरी स्टार और आज़मगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ जिले के सभी छोटे कलाकारों को सम्मान देने का भी कार्य कर रहे हैं जिसके चलते आज एक उभरती गायिका नन्दिनी गौड़ के गीत विमोचन भी किया।
बतादे की दिनेश लाल यादव आज़मगढ़ के सांसद बनने के बाद अब वह अपना ज्यादा समय जिले में दे रहे हैं इतना ही नही वह आज़मगढ़ में भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग भी जिले के किसुनदासपुर में करना शुरू कर दिए हैं जिसके चलते हर छोटे बड़े कलाकारों को दिनेश लाल यादव का मार्ग दर्शन भी कुशलता पूर्वक मिल रहा है वही आज आज़मगढ़ में जमीन से उभरती हुई गायिका नन्दिनी गौड़ के द्वारा गए हुए गीत लाल अचारा, कृपा अवधेश करो, नीद जख्मी हुई, के गाने की लॉन्चिंग भी की साथ ही दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मंच के माध्यम से नन्दिनी गौड़ द्वारा गाये हुए गीत को सुना और प्रसंसा करते हुए कलाकारों के सम्मान में केक काटकर गीत को जनता से सुनने की अपील की।
बाईट- दिनेश लाल यादव निरहुआ- सांसद