लखनऊ सहज योग और कुंडलिनी जागरण अभ्यास कार्यक्रम हुआ
लखनऊ। श्रीराम चन्द्र वैद्य आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल चिनहट लखनऊ में सहज योग पर विशेष व्याख्यान एवं कुण्डलिनी जागरण का अभ्यास किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गौरव थे। गौरव केमिकल इंजीनियर है तथा निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर डा. सुबोध पाण्डेय ने अतिथियों गौरव, डा. आराधना अस्थाना आदि को परिचय एवं स्वागत किया। प्राचार्य डा. वीके सिह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. राकेश चौबे, डा. अजय तिवारी, डा. शक्ति सिंह, डा. प्रदीप, डा. पल्लवी, डा. प्रियांशु, डा. अखिलेश कुमार सहित बीएएमएस प्रथम वर्ष के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।