सरयू में डूबे नवयुवक का शव चौथे दिन मिला।
अयोध्या। सरयू में डूबे नवयुवक का शव चौथे दिन घटनास्थल से 8 किलोमीटर दूर मिला।थाना कोतवाली इनायतनगर के मेहदौना गांव निवासी नवयुवक दीपक मौर्य(21) पुत्र रामचंद्र मौर्य विगत 15 मार्च को अपने साथियों संग स्नान करने अयोध्या गया था जहां वह सरयू नदी में डूब गया था ।डूबने की सूचना पर जल रक्षक पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया परंतु 3 दिन की असफलता के बाद चौथे दिन शुक्रवार शाम 5 बजे घटनास्थल से 8 किलोमीटर दूर तिरुहा माझा के पास मृतक का फूला हुआ शव बरामद हुआ।जिसका देर रात पोस्टमार्टम होने के बाद रात में ही एक बजे परिजनों की मौजूदगी में जमथरा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।मृतक नवयुवक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था जिस कारण पूरे इलाके में लोग उसकी मौत से गमजदा हो गए। शोकाकुल परिवार को ढांढस बधाने के लिए क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा। पूरे गांव के लोगों ने दीपक की मौत के कारण इस बार होली का त्यौहार भी नहीं मनाया।