सरयू नहर खण्ड दफ्तर में लगी आग

0
295

गोंडा स।जहाँ बीती रात नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सरयू नहर खंड दो के दफ्तर में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना होने पर स्थानीय कर्मचारियों ने अपने अधिकारी को सूचना दी सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया तब तक कार्यालय में रखी फाइल जलकर खाक हो गई इसमें पुराने डॉक्यूमेंट और एग्रीमेंट के कागज थे और उसी कमरे में रख एक अलमारी सुरक्षित बच गई फिलहाल पूरी आग की घटना शहर के सर्किट से लगने की बताई जा रही है लेकिन इस आग की घटना पर भी कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि एक कमरे में रखे पुराने एग्रीमेंट के कागज जलकर राख हो गए और उसी कमरे में रखी एक अलमारी सुरक्षित बच गई फिलहाल सहायक अभियंता इसकी लिखित सूचना कोतवाली नगर में दे दी है

 सरयू नहर खंड 02 के ऑफिस में आग लगने की बात शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है । सरयू नहर के इस खंड में किसानों की जमीन के मुआवजा तथा एग्रीमेंट समेत अधिकांश फाइलें जलकर राख हो गई हैं।  यहां पर किसानों की जमीन का बिना उनकी जानकारी में एग्रीमेंट होकर पैसा निकल गया। मौके पर जब ठेकेदार नहर की खुदाई करने पहुंचा तब इसका खुलासा हुआ। इस मामले को लेकर कर्नलगंज तहसील के गांव में किसानों ने काफी समय तक धरना प्रदर्शन किया। इन सब मामलों को लेकर विभागीय जांच भी चल रही है। लेकिन अभी तक विभाग की जांच में किसी भी कर्मचारी को कोई आंच नहीं लगी। तब तक फाइलें भी जलकर राख हो गई हैं।

रात्रि करीब 9:30 बजे के आसपास आग लगी थी। मेरे द्वारा तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।  जो अभिलेख जले हैं वह पुराने एग्रीमेंट के थे। उन्होंने कहा कि जो महत्वपूर्ण अभिलेख थे वह अलग अलमारी में सुरक्षित हैं।

बाइट:- सूर्य प्रकाश गौड़ सहायक अभियंता सरयू नहर खंड 4।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here