दुर्घटना को दावत दे रहा टोरेंट कंपनी जगह जगह पर गड्ढे खोदकर शहर को कर रहा बर्बाद
आज का उजाला न्यूज़ चैनल टीम हर जिले से आपको दिखाएगी टॉरट गैस कंपनी की लापरवाही और मनमानी
बस्ती नगर पालिका क्षेत्र की सड़कों का हुआ बुरा हाल सरकार स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए मोहल्लों में सड़कों का निर्माण करा रही हैं व नालियों का निर्माण करा रही जिससे मोहल्ले स्वच्छ एवं सुंदर दिखे वही बस्ती शहर की सड़कों के बगल में टोरंट गैस पाइप लाइन को लगाने वाले ठेकेदार एवं टोरंटो गैस के अधिकारियों की घोर लापरवाही से सड़कों का बुरा हाल हो रहा है
ठेकेदार सड़कों को खोद वाकर गैस पाइप डालकर हल्का सा मिट्टी डालकर छोड़ देते हैं बरसात होने पर मिट्टी बैठ जाती है और वहां गड्ढा हो जाता है ताजा मामला आज कटरा चौराहे का है यहां मोहल्ले के लोगों द्वारा ठेकेदार से कहां गया जो गड्ढा खोद रहे हैं उस गड्ढे को भरवा दीजिए जिसे सड़के साफ-सुथरी बनी रहे बरसात के मौसम में हम लोगों को बड़ी दिक्कत हो रही है लोग गड्ढे में गिर जा रहे है । वहीं जब ठेकेदार से बात किया गया तो उसने बताया की कंपनी हमें अलग से कोई पैसा नहीं देती आप लोग जाइए कंपनी के ऑफिस पर अधिकारियों से बात कीजिए।
वहीं कटरा मोहल्ले के सभासद नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि बरसात के इस मौसम में टोरंट गैस के लापरवाह अधिकारी एवं ठेकेदार गड्ढा खोदकर बिना बराबर किए चले जाते हैं जिससे हमारे मोहल्ले की सड़कों का बहुत बुरा हाल हो गया है
वही पुराना डाकखाना के सभासद विपिन राय ने बताया कि टोरंट के खिलाफ हम लोगों ने अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है हम लोग अपने मोहल्ले में नगर पालिका से मिले बजट से कार्य कराते हैं जिससे हमारा मोहल्ला स्वच्छ एवं सुंदर दिखे लेकिन टोरंट गैस के अधिकारियों के घोर लापरवाही से सरकार के मंसूबों पर पलीता लग रहा है।