समाजसेवी लक्ष्मी चौबे के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन

0
380

अहरौला आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दा बनी अहरौला कप्तानगंज सड़क का मरम्मत कार्य आज तक नहीं हो पाया है। चुनाव बीत गए नेताजी आए और चुनाव लड़ कर चले गए। लेकिन इस सड़क की तस्वीर आज तक नहीं बदल सकी। वही सरकार भी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा करती रही। अधिकारियों कर्मचारियों की घोर लापरवाही की वजह से अहरौला कप्तानगंज सड़क आज भी गड्ढा युक्त है। जिसके लिए स्थानीय लोग संघर्षरत हैं। बता दें कि समाजसेवी लक्ष्मी चौबे के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने अहरौला बाजार में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। समाजसेवी लक्ष्मी चौबे ने बताया कि इस मार्ग के मरम्मत की मांग को लेकर हम लोग सैकड़ों बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं है। हम लोग आए दिन शिकायत करते हैं लेकिन हमारी शिकायत का फिलहाल कोई समाधान नहीं हो रहा है। इसलिए अब हम ग्रामीण आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। समाजसेवी लक्ष्मी चौबे ने आगे बताया कि यदि जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई तो हम लोग बसही बाजार में चक्काजाम करने को बाध्य होंगे। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने रोड के बारे में कुछ कहने से आनाकानी कर रहे हैं इस दौरान मुख्य रूप से प्रेमसागर मोदनवाल, पंकज अग्रहरि धर्मेंद्र, विवेक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here