बलरामपुर।
जनपद के गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र के थारू बाहुल्य गांव सेमरहवा के पास पुल टूटा हुआ है।इस मार्ग पर बना पुल मड़नी,सडनी,भुकुरवा, कंचनपुर आदि तमाम गांव को जोड़ता है जो लगभग 1 साल पहले टूट गया है क्षेत्र के ग्रामीणों ने भाजपा के पूर्व विधायक से पुल के निर्माण के लिए गुहार लगाया परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री विधायक डॉ एसपी यादव ने क्षेत्र का भर्मण किया और सेमरहवा-मड़नी मार्ग पर स्थित टूटे पुल का ग्रामवासियों के साथ निरीक्षण किया।क्षेत्र के ग्रामीणों ने सपा विधायक डॉ एसपी यादव से बताया कि यह पुल लगभग एक साल पहले टूट गया था परन्तु कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद अभी तक पुल का निर्माण नहीं किया गया जिससे थारू जनजाति बहुल गांवों मड़नी,गोड़नी,सड़नी;भुकुरुवा कला,क॔चनपुर भवानीपुर कला तथा नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी कैम्प का सम्पर्क टूट गया है।क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक डॉ एसपी यादव से पुल का निर्माण कराए जाने की मांग की।सपा के पूर्व मंत्री विधायक डॉ एसपी यादव ने क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया है कि बरसात के बाद पुल का निर्माण करा दिया जाएग।सपा विधायक ने भाजपा सरकार मांग करते हुए कहा कि उक्त पुल के निर्माण हेतु त्वरित कार्यवाही की जाए जिससे इस क्षेत्र की ग्रामीण जनता को आवागमन सुलभ हो।उन्होंने कहा कि इस मार्ग से कई गांव के बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते हैं पुल का निर्माण कर समस्या का समाधान करे सरकार।उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बगल में ही इमलिया कोडर में हर साल भाजपा के मुख्यमंत्री सहित बड़े बड़े मंत्री आये और विकास पर लंबी चौड़ी भाषण देकर निकल गए मगर बगल गांव में टूटे हुए पूल का किसी ने संज्ञान नही लिया।उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार टूटे हुए पुल का निर्माण नही किया तो इसके लिए समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी।इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव,सपा के वरिष्ठ नेता शफीउल्ला खां विकास मंत्री,इमलिया कोडर के प्रधान प्रेमलाल यादव,सपा नेता महबूब आलम,साहेब अली सहित सपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर संतोष गुप्ता