आगराउत्तर प्रदेशग़ाज़ियाबादबुलन्दशहर सनशाइन बिल्डर ग्रुप के MD, व भाजपा नेता हरेंद्र यादव हुए गिरफ्तार By आज का उजाला - September 24, 2024 0 215 FacebookTwitterPinterestWhatsAppLinkedinEmailPrintTelegram 🔊 Listen to this नोएडा पुलिस ने भाजपा नेता हरेंद्र यादव को किया गिरफ्तार l बुलन्दशहर: नोएडा पुलिस ने बुलंदशहर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व BJP नेता हरेंद्र यादव को किया गिरफ्तार। हरेंद्र सनशाइन बिल्डर समूह के MD हैं, हरेंद्र यादव ने नोएडा के।सेक्टर 78 में बनाई थी 400 फ्लैट्स की सनशाइन हेल्योस सोसायटी। सोसायटी में 280 परिवारों को नहीं दिया गया है मालिकाना हक। बिजली पानी, लिफ्ट और मालिकाना हक की समस्या से जूझ रहे रेजिडेंट्स ने की थी पुलिस से शिकायत। थाना सेक्टर 131 पुलिस ने बुलन्दशहर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरेंद्र यादव को गिरफ्तार। हरेंद्र और उनकी पत्नी आशा यादव सपा सरकार में जिला पंचायत बुलन्दशहर के अध्यक्ष रह चुके हैं।