Up gonda गोंडा जहां यूपी एटीएस ने गोंडा के रहने वाले सद्दाम शेख को पूछताछ के लिए लखनऊ एटीएस मुख्यालय बुलायस था। जहां पूछताछ के बाद यूपी एटीएस ने आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते गोंडा के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पठान पुरवा के रहने वाले सद्दाम शेख को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सद्दाम शेख को अलकायदा व अंसार गजवातुल हिंद की विचारधारा से जुड़ा रेडिकलाइज्ड आतंकी बताते हुए गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस द्वारा सद्दाम शेख को आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने के चलते गिरफ्तार किए जाने के बाद सद्दाम शेख के परिजन परेशान है और परिजनों को कहना है कि गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं है। कल एटीएस पुलिस के कुछ लोग सदी वर्दी में आये थे और जांच करके चली गई थी लेकिन हमको कोई जानकारी नहीं है कि किस लिए गिरफ्तार किया गया है। पिछली बार अक्टूबर 2022 के महीने में आये थे उसके बाद अपने काम पर गए थे जहां अभी तक नहीं आए है। एक हप्ता पहले 6 हजार रुपए खर्चा भेजे थे और फोन करके पूछे थे कि खर्चा पहुँचा या नहीं साथ ही हाल चाल पूछा था। उसके बाद कोई फोन नहीं आया है। यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए सद्दाम शेख आठवीं पास है और लगभग 20 साल से गाड़ी चलाने का काम करता था। सद्दाम शेख की शादी 2010 में कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली रुबीना से हुई थी और सद्दाम शेख के 3 बच्चे भी हैं।
वहीं गिरफ्तार किए गए सद्दाम शेख की पत्नी रुबीना ने बताया कि हम पठान पुरवा के रहने वाले हैं मेरे पति सद्दाम पिछले वर्ष अक्टूबर में यहां आए थे हमारी उनसे कोई बात जल्दी नहीं होती थी। 1 सप्ताह पहले फोन आया था हाल-चाल लिए थे और खर्चा दिए थे। वही सब बात हुई थी हमको जो जानकारी हैं वह गाड़ी चलाते थे ड्राइवर का काम करते थे जब से यहां आए हैं तब से वह गाड़ी चलने का काम कर रहे हैं जब से हमारी शादी हुई हैं हम लोग यही रहते हैं। कल कोई सादी वर्दी में पुलिस आई थी ,3:30 से 4:00 के बीच जो सादी वर्दी में पुलिस आई थी वही पूछताछ कर रही थी कि कहां के रहने वाले हैं क्या नाम है घर में कोई तलाशी नहीं लिए हैं। सद्दाम मेरे पति पिछले वर्ष अक्टूबर में यहां आए थे जब वह गाड़ी बाहर चलाते थे तो हम को कैसे पता कि कहां कहां चलाते थे। NTPC ट्रांसपोर्ट में ड्राइवर का काम करते थे इसके अलावा मुझे कुछ नहीं पता है। जब वह खर्चा देते थे तभी जानकारी करने के लिए फोन करते थे उससे पहले उनका फोन नहीं आता था। मुझे ऐसा कभी नहीं लगा कि मेरे पति ऐसे हैं। जो सच है वह तो सामने आएगा ही हम सरकार से कुछ मांग नहीं कर रहे हैं। अगर वह है तो सजा मिलेगा ही वह अपना फोन मुझे नहीं देते थे। हम लोग कभी उनका फोन ही नहीं रिसीव करते थे ना ही उनका फोन उठाते थे कोई फोन आता था तो बाहर का फोन है काम-धंधा वाले होगें इसी लिए फोन नही उठाते थे। काम करते हैं गाड़ी चलाते हैं बहुत से ड्राइवरों का फोन आता है इसी लिए हम लोग फोन नहीं उठाते थे। हमारी 2010 में शादी हुई थी हमारी तीन बच्चे हैं।
यूपी एटीएस के पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि सद्दाम बाबरी मस्जिद प्रकरण से भी नाराज था।
वही एक प्रकरण और निकाल के आया सद्दाम का असली घर कहां है यह नहीं पता लग रहा सद्दाम शेख आखिर इंडिया का है या फिर है पाकिस्तान का