सड़क हादसे में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

0
309

करनैलगंज(गोंडा)। सड़क हादशे में एक युवक की मौत हो गई। वह गोंडा के एक मोटर फाइनेंस कम्पनी में काम करता था। मौत की खबर आने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग गोंडा जिला अस्पताल पहुंच गए। गांव में मातम सा छाया है। लखनऊ हाईवे पर बालपुर के निकट पेट्रोल पंप के पास सोमवार देर शाम हुए भीषण हादसे में कार की टक्कर से करनैलगंज के नचनी गांव के निवासी दिनेश कुमार गुप्ता बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया। अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया। सोमवार शाम को बालपुर पेट्रोल पंप के पास ग्राम करनैलगंज ग्रामीण के मजरा नचनी निवासी दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व. बरातीलाल उम्र करीब 38 वर्ष जो गोंडा के महिन्द्रा फाइनेन्स कंपनी में कार्यरत थे। दिनेश गुप्ता ऑफिस से अपना कार्य समाप्त करके सोमवार की शाम अपने घर नचनी गांव वापस लौट रहा था। एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गया। घायल दिनेश गुप्ता को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया। तमाम लोग उसे देखने के लिए गोंडा पहुंच गए। मंगलवार दोपहर बाद उसका शव गांव लाया गया। जहां उसके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here