L
बीकापुर।
सड़क हादसे में 26 वर्षीय मजदूर युवक की मौत हो गई। हादसा बुधवार शाम कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार के समीप प्रयागराज हाईवे पर हुआ। बताया गया कि छोटा पिकअप वाहन बिल्डिंग मटेरियल की सामग्री लादकर चौरे बाजार से सुल्तानपुर की तरफ जा रही थी। अचानक किसी भारी वहां से बचने के चक्कर में पिक अप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पिकअप सवार मजदूर रोहित कुमार 26 वर्ष पुत्र राम रूप निवासी बैती कला थाना हैदरगंज गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा प्राइवेट वाहन की व्यवस्था करके उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर भेजा गया। जांच पड़ताल के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक उत्तम सिंह द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। तथा चिकित्सक द्वारा मेमो द्वारा सूचना बीकापुर कोतवाली भेज दिया गया। अस्पताल द्वारा सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक युवक अभी अविवाहित था। मृतक 4 भाई और दो बहन में तीसरे नंबर पर था। सड़क हादसे में युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे कोतवाली के उपनिरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पंचनामा करवा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अब सवाल यह उठता है जब आए दिन इस तरह से एक्सीडेंट हो रहा है तो प्रशासन क्यों नहीं दे रहा ध्यान रोड पर कहीं छुट्टा जानवर एक्सीडेंट होता है तो कहीं नियमों का पालन ना करने की वजह से एक्सीडेंट होता है शहर के चौराहों पर रेड लाइट ना होना ट्रैफिक के नियमों का पालन न करना एक्सीडेंट का सबसे बड़ा कारण है लेकिन अगर विभाग चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस को लगा भी देता है तो वह चौराहे पर बैठकर चाय की चुस्कियां लेते हैं जिस से ड्यूटी पर रहे ना रहे कोई फर्क नहीं पड़ता है और एक्सीडेंट हर दिन केस बढ़ते ही जा रहे हैं।