गोंडा लखनऊ हाईवे पर हुए एक्सीडेंट का जिम्मेदार कौन ?
किसान या चालक या फिर आरटीओ डिपार्टमेंट ?
बिना रिफ्लेक्टर के फर्राटे भर्ती है ट्रेक्टर ट्रालियां ?
गोंडा :- जी हां आपको बता दे गोंडा जनपद में हजारों कीतादात में ट्रैक्टर ट्रॉली गन्ना ढुलाई का काम करते है लेकिन एक आधा को छोड़ कर किसी भी ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर नही होता है। इस तरह के गाड़ियों पर कब पहुंचेगी प्रशासन की निगाह । हर वर्ष सैकड़ों की तादात में गन्ने के सीजन में उजड़ते है घर कितनी की सूनी होजाती है मां की गोद आखिर इसका जिम्मेदार कौन ?
आरटीओ डिपार्टमेंट के ऑफिसर रोड पर गस्त की होती है ड्यूटी लेकिन वो ड्यूटी केवल ट्रक से वसूली के लिए होती है
ताजा मामला गोंडा लखनऊ हाईवे का है जहा आज भीषण सड़क हादसा, हुवा है ।सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हुई है वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल लखनऊ रेफर किया गया है कार में सवार होकर गोंडा की तरफ आ रहे थे तीनों युवक अनियंत्रित होकर गन्ने लदे ट्रैक्टर ट्राली में कार, ट्राली में कार के टकराने से लगी भीषण आग लग गई कार में सवार 29 वर्षीय बिंदेश यादव व 28 वर्षीय अनुपम पाठक की मौत,वहीं 25 वर्षीय सूरज पाठक गंभीर रूप से घायल होगये कड़ी मशक्कत कर फायर ब्रिगेड व नगर कोतवाली पुलिस ने आग पर पाया काबू, नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हारीपुर के पास हुआ हादसा।