अपनी शादी के लिए अवकाश पर आया था सैनिक
अयोध्या । अपनी शादी के लिए सेना से अवकाश लेकर घर सेना के एक जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से परिवार में मातम तथा क्षेत्र में शोक छा गया। बीकापुर तहसील अंतर्गत हैदरगंज थाना क्षेत्र के भैरोपुर टिकरा वासुदेव पांडेय का पुरवा गांव निवासी आर्मी के सिपाही शिव जीत पांडेय पुत्र स्वर्गीय महीप चंद्र पांडेय का चयन 2015 में आर्मी में हुआ था। फौज में भर्ती होने के बाद मौजूदा समय पर वह पंजाब के फरीदपुर में तैनात थे। इसी दौरान कुछ दिन पूर्व परिजनों द्वारा इनकी शादी तय कर दी गई। जिसके चलते छुट्टी लेकर अपने घर वापस वासुदेव पांडे के पुरवा आए थे। जिनकी बरीक्षा 11 मार्च को थी। बरीक्षा के दिन अपने घर से बाइक लेकर कुछ खरीदारी करने फैजाबाद अयोध्या गए थे। वहां से सामान लेकर घर वापस आते समय अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या के पास प्रयागराज हाईवे पर अयोध्या की तरफ जा रही डीसीएम ने टक्कर मार दिया था। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल सैनिक शिवजीत पांडे को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले जाकर भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर सैनिक को कमांड हॉस्पिटल लखनऊ में एडमिट कराया गया। जहां पर एक हफ्ते भर्ती कर ऑपरेशन और उपचार किया गया। लेकिन इसी दौरान 17 मार्च को देर शाम अचानक तबीयत खराब होने पर सड़क दुर्घटना में घायल फौजी की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम और क्षेत्र में शोक छा गया। मृतक सैनिक के शव को सेना की गाड़ी में शुक्रवार को पैतृक गांव भैरोपुर टिकरा वासुदेव पांडे का पुरवा लाया गया। सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष हैदरगंज राजेश कुमार मिश्रा वह आर्मी के जाट रेजीमेंट की बटालियन द्वारा मौके पर पहुंच कर सैनिक के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर व सलामी दी गई। सैनिक के शव को तिरंगे में लपेट कर राजकीय सम्मान के साथ रखा गया शुक्रवार देर शाम अयोध्या सरजू घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मृतक फौजी पिता के 15 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। उनके पिता भी आर्मी के जवान थे। मृतक सैनिक शिवजीत पांडे दो भाई और एक बहन में सबसे छोटे थे। बड़ी बहन एवं बड़े भाई की शादी हो चुकी है। सड़क हादसे में सैनिक की मौत की सूचना मिलने के बाद घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया और होली की खुशियां गायब हो गई। गांव निवासी कथा व्यास पंडित अमरनाथ पांडेय भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद पांडे प्रिंस सहित तमाम लोगों ने गहरी शोक संवेदना जताई गई है।