सड़क दुर्घटना में युवक की हुई दर्दनाक मृत्य

0
473

बलरामपुर।
तेज़ रफ़्तार ट्रेक की चपेट में आने से कोचिंग पढ़ कर वापस आ रहे छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। चूंकि दुर्घटना देर शाम होने के कारण मृत्य युवक के पोस्टमार्ट को लेकर असमंजस्य की स्थिति बनी रही। नगर पालिका प्रतिनिधि शाबान अली ने पोस्टमार्टम कराने के लिए हर संभव प्रयास शुरू किया। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने भी शाबान के प्रयासों में अहम योगदान देते हुए इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ न सिर्फ़ खड़े रहे बल्कि एक पारिवारिक सदस्य की तरह मानवता का धर्म निभाते हुए उच्चाधिकारियों के सहयोग से रात में ही पोस्टमार्टम कराने में सफ़लता भी प्राप्त की।मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला अलीजानपुरवा थाना कोतवाली नगर निवासी शिक्षक करम हुसैन ख़ान का 14 वर्षीय पुत्र शाहनवाज़ हुसैन जो कि ट्यूशन पढ़ कर अपने घर वापस आ रहा था कि तभी पथिक होटल के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रेक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक के पिता की तहरीर के अनुसार ट्रेक वीर विनय चौराहे से बहराइच की ओर जा रहा था। घायल युवक को स्थानीय लोगों ने ज़िला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सक ने घायल युवक को मृत्य घोषित कर दिया। युवक की मौत से शोकाकुल परिवार में चीख पुकार मच गई। देर शाम दुर्घटना होने के सबब लाश के पोस्टमार्टम को लेकर असमंजस्य की स्थिति पैदा हो गई। चिकित्सालय पहुंचे अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने रात में ही पोस्टमार्टम कराने हेतु प्रयास शुरू किया और उच्चाधिकारियों से सहानभूति पूर्वक विचार करते हुए रात में ही पोस्टमार्टम की अनुमति मांगी। अभी शाबान अली अपने प्रयासों में लगे थे कि तभी जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ देवी पाटन मण्डल के महामंत्री अरुण यादव, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ज़िला अध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी, संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष
पंकज पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार,प्रदेश कोषाध्यक्ष
दिलीप चौहान के साथ ही शिक्षक तुलाराम गिरी,धर्मेंद्र शुक्ला, राजाराम यादव,नवीन सिंह,अनूप सिंह,विष्णु श्रीवास्तव, अमिताभ सिंह, नफीसतथा मैनुद्दीन ने भी रात में ही पोस्टमार्टम कराने में अथक प्रयास किया जिसके कारण चंद घंटों में ही पोस्टमार्टम संभव हो सका। शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी और शिक्षक शाबान अली के साथ कांधे से कांधा मिलाकर शोकाकुल परिवार के दुःख में शामिल रहे और पोस्टमार्टम हाउस में खड़े रह कर पोस्टमार्टम के बाद लाश को घर पहुंचा कर मानवता धर्म निभाया। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने शोकाकुल परिवार से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शिक्षक पुत्र की दुर्घटना में मृत्य पर दुःख प्रकट किया।
रिपोर्टर संतोष गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here