सड़क को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन
खोड़ारे गोंडा-गौरा विधानसभा के बभनजोत ब्लाक के पिपराबारा खां गांव में सोमवार को किसानों ने सड़क टूटने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया किसानों का कहना है कि अल्लीपुर बाजार, पिपराबारा खां, जिगरिया समय स्थान से होते हुए मुख्य मार्ग बभनान गौरा चौकी को जोड़ने वाली सड़क 6 महीने बने हुए हैं। और सड़क टूटकर पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है। इसी सड़क से दो दर्जन से ज्यादा गांव के किसान गन्ना लेकर बभनान चीनी मिल जाते हैं। प्रतिदिन यहां दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली फस जाती है जिससे आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। किसान दूसरे ट्रैक्टर को जोड़कर बड़ी मशक्कत से फंसे हुए ट्रैक्टर ट्राली को निकालते हैं। गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के फंसने के कारण किसानों सहित आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन करने वाले में मुख्य रूप से करन यादव, झिनकनगुप्ता, रामकुमार, पिंटू, बबलू, अनवर, विनोद, गफ्फार साहित कई लोग मौजूद रहे।