भाजपा की सक्रिय सदस्यता को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
रिपोर्टर अंकित उपाध्याय
मनकापुर (गोण्डा) सोमवार को भाजपा की सक्रिय सदस्यता को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गोण्डा भाजपा जिला कार्यालय पर किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी एम एल सी विजय बहादुर पाठक, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष लखनऊ राम निवास यादव, अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एवं संचालन महामंत्री जसवंत लाल सोनकर द्वारा किया गया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सक्रिय सदस्यता अभियान 16अक्टूबर से 31अक्टूबर 2024 तक चलाया जायेगा। जिन कार्यकर्ताओ ने एक ही विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 50सदस्य बनाये है, उन्हें सक्रिय सदस्य बनाया जा सकता है।
सक्रिय सदस्य बनने के लिए एक प्राथमिक सदस्य को नमो एप्प माइक्रो डोनेशन पोर्टल के माध्यम से शुल्क के रूप में 100रूपये का भुगतान करने के बाद उसका स्क्रीन शॉट सक्रिय सदस्यता फार्म में सलग्न कर मण्डल अध्यक्ष के माध्यम से जिला समीक्षा समिति को भरा हुआ आवेदन पत्र और उसके द्वारा बनाये गए सदस्यों की सूची निर्धारित प्रारूप में जमा करनी होंगी।
सक्रिय सदस्यता फार्म भरकर मण्डल को एवं मण्डल से जिला पर जमा होंगा।
जिला समीक्षा समिति का संयोजक प्रदेश से भेज दिए गए है। लखनऊ जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ रंजन शर्मा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अक़बाल बहादुर तिवारी ये तीन लोग जिला समीक्षा समिति में रहने है।
1नवम्बर से 4 नवम्बर 2024 तक सक्रिय सदस्य का सत्यापन और अनुमोदन मंडल एवं जिला स्तर पर होगा।
5 नवम्बर 2024 को जिलाध्यक्ष को जिला समीक्षा समिति की अनुमति से सक्रिय सदस्यता सूची जिला कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रकशित करनी होंगी
कार्यशाला में गोण्डा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ,पूर्व जिला अध्यक्ष लखनऊ रामनिवास यादव, डॉ रंजन शर्मा ,दीपक अग्रवाल एवं राघवेन्द्र ओझा ने अपने विचार रखें।
मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल सदस्यता टोली, मोर्चा के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।