संसदीय क्षेत्र के सांसद की उपेक्षा से चर्चा का बाज़ार गर्म।कैसरगंज सांसद ने भाजपा प्रत्यासी के लिये किया वोट की अपील
मेहनौन, गोंडा
वि.स चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शुक्रवार को मेहनौन विधानसभा क्षेत्र धर्म स्थल इश्वर नन्द कुट्टी पर विशाल जन सम्पर्क रैली आयोजित की गयी, जिसमे स्टार प्रचारक के रूप में कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह हेलीकॉप्टर से पहुंचे जहां वर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार द्विवेदी सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया, जन सम्पर्क अभियान की इस रैली में हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित हुए जन सभा को सम्बोधित करते हुए नेता जी ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है, वहीं दूसरी तरफ जन सम्पर्क के मंच से गोंडा संसदीय क्षेत्र के लोक प्रिय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह की उपेक्षा की चर्चा उनके कसरीकर्ताओं के बीच कौतुहल का विषय बना रहा, लोगो का कहना है की जन सम्पर्क के इस मंच पर ना तो सांसद कीर्तिवर्धन सिंह की फ़ोटो इत्यादि देखी गयी और ना ही वे स्वयं उपस्थित रहे, जिससे उनके निजी समर्थकों ने इस बात की नाराजगी व्यक्त की है।
जन सम्पर्क अभियान में कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह, डॉक्टर ओ.पी मिश्रा, मन्जू सिंह, सहित कई भाजपा नेता मंच पर उपस्थित रहे।