पटरंगा।
सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे थाना क्षेत्र के बसौली गांव मैं एक किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर बने शौचालय में उसका शव लटकता हुआ मिला ।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पटरंगा पुलिस को दिया सूचना पर पहुंचे हाईवे पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव व कांस्टेबल रामकिशन नैनो को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दियामृतक किशोरी की पहचान महिमा अवस्थी उम्र 14 वर्ष पुत्र शरद अवस्थी निवासी बसौड़ी थाना पटरंगा के रूप में हुईबताया जाता है कि किशोरी स्कूल गई थी वहीं पर कुछ किसी बात को लेकर कोई अनबन हो गई थी और जब से घर आई है तब से कुछ टेंशन में लग रही थी।
इस बाबत हाईवे पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मैं मौके पर पहुंच गया और शव का पंचनामा भरा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।