अयोध्या । राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश शासन सतीश चंद्र शर्मा ने सर्किट हाउस स्थित सभागार में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में राज्य मंत्री द्वारा हर घर जल योजना, नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यो, सिंचाई विभाग के द्वारा संचालित बाढ़ परियोजनाओं, पशुधन विभाग के निराश्रित गौ वंशों को स्थाई और अस्थाई गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित करने, निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम, गेहूं खरीद, उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता एवं वितरण, विद्युत आपूर्ति, गोल्डन कार्ड, दवाओं की उपलब्धता, कोविड-19 टीकाकरण, निर्माणाधीन संचालित मेडिकल कॉलेजों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी परियोजना, जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से हो रही जन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, जनपद में कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयासों, गृह विभाग द्वारा शिकायतों के निस्तारण की स्थिति पंचायती राज विभाग नगर विकास विभाग, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को गांव के प्रत्येक करीब तक बिना भेदभाव के पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के पात्र प्रत्येक लाभार्थियों तक भी योजनाओं को पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। अधिकारियों को नियमित क्षेत्र का विजिट कर योजनाओं को पूरी तन्मयता ,पारदर्शिता एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से संचालन सुनिश्चित करने को कहा। मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा चिकित्सालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विजिट में स्थिति ठीक-ठाक पाई गई जो भी कमियां मिली थी उनसे मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है तथा कमियों को शीघ्र ही दूर करने के लिए निर्देशित किया गया है। समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं के विभागाध्यक्ष द्वारा योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अयोध्या जनपद एवं मंडल में अयोध्या विजन के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अयोध्या विजन के अंतर्गत मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। 2200 मीटर रनवे सहित फेज वन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी के साथ ही फेज 2 व फेज 3 के कार्य के लिए 94.5% भूमि का अर्जन कार्य पूर्ण हो चुका है।
इसी के साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फेज वन के अंतर्गत टर्मिनल का कार्य पूर्ण हो गया है तथा भेज दो हेतु भूमि रेलवे को प्रदान की जा चुकी है जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। अयोध्या के महत्वपूर्ण 8 कुंडों के जीर्णोद्धार का कार्य अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या द्वारा किया जा रहा है। आवागमन की सुविधा को और सुचारू बनाने के दृष्टिगत 7 रेलवे ओवर ब्रिज स्वीकृत है जिसमें से पांच पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसी के साथ ही 5 कोसी व 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्वीन हो मेमोरियल पार्क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है शीघ्र ही उसका उद्घाटन किया जाना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत जनपद प्रदेश में चौथे स्थान पर है। इसी के साथ ही जनपद में 500 पंचायत भवनों में पुस्तकालय का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। सभी पुस्तकालयों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार साहित्य अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं जिससे ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त होने में सुगमता हो सकेगी। इसी के साथ ही प्रत्येक पुस्तकालय में ग्रामीण बच्चों की मांग के अनुरूप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छे लेखकों एवं प्रकाशकों की पुस्तकें भी उपलब्ध कराई गई हैं। सभी पुस्तकालयों में नियमित समाचार पत्रों की की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवनों को मिनी सचिवालय के रूप में संचालित किया जाएगा।
बैठक में अंत में जिलाधिकारी महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन हेतु आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि, प्रभागीय वन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।