करनैलगंज(गोंडा)। श्रमिक दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण के लिये भूमि पूजन कर श्रमिकों का सम्मान किया गया। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मौहर में श्रमिक दिवस के अवसर पर रविवार को अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के निर्माण के लिये भूमि पूजन व श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे पंडित रामकुशल ने पूरे विधिविधान व मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कराया। खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी यजमान के रूप में भूमि पूजन कर सारी रस्मे अदा करते नजर आये। वहीं एपीओ अंशुमान त्रिपाठी व ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार ने श्रमिकों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने कहा कि अमृत सरोवर योजना सरकार की ड्रीम योजना है। जिसका शुभारम्भ ग्राम पंचायत मौहर से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 25 श्रमिकों को फूलों की माला पहना कर सम्मान करके तालाब निर्माण का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत ब्लॉक क्षेत्र की अन्य ग्राम पंचायतों में भी तालाब का निर्माण कराया जायेगा। ग्राम प्रधान सालिक राम, ग्राम पंचायत अधिकारी अनन्त कुमार, ज्योति चौहान, सौम्या चौधरी, नंदनी मौर्या ग्राम विकास अधिकारी प्रेमा देवी के साथ श्रमिक व ग्राम वासी मौजूद रहे।
नहीं बदली जाती तालाब की नवैयत
करनैलगंज(गोंडा)। तालाब की नवैयत नही बदली जा सकती, मगर करनैलगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आधा दर्जन तालाबों पर पक्के मकान या तेजी से प्लाटिंग का काम हो रहा है। तहसील क्षेत्र में तालाब, चरागाह, बावली, नजूल, ग्राम समाज व चकमार्ग सहित अन्य श्रेणी की सरकारी भूमि पर लोग खुलेआम कब्जा करके निर्माण कर चुके है या कब्जा करने के लिए उसकी नवैय्यत को बदल रहे हैं। मगर शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन उन सरकारी जमीनों को खाली कराने का प्रयास नही कर रहा है। तमाम कब्जेदार पक्का भवन बनाने का प्रयास कर रहे है। ग्राम करनैलगंज ग्रामीण में सामने आया है। यहां के निवासी रामकुमार मौर्य ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि गांव के ही निवासी कुछ धनी लोगों ने ग्राम करनैलगंज ग्रामीण में स्थित गाटा संख्या 919 जलमग्न तालाब खाते की भूमि में पक्का मकान का निर्माण करवा कर न्यायालय के आदेश का उलंघन किया है। जिसकी अनेकों बार शिकायत की गई मगर प्रशासन/राजस्व विभाग जलमग्न तालाब खाते की भूमि को खाली कराने में हीला हवाली कर रहा है। उन्होंने जलमग्न तालाब खाते की भूमि को खाली कराने की मांग की है। उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है, आरआई को प्रकरण की जांच सौंपी गई है। आरआई अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि लेखपाल से जांच कराई गई। लेखपाल ने टीम गठित करने की मांग की है। टीम गठित कराकर प्रकरण का निस्तारण कराया जायेगा।