तेज रफ्तार का कहर हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टरट्राली पलटी,
अट्ठाईस श्रद्धालु घायल हुए हैं पांच को हायरसेंटर रैफर किया,
यूपी के जनपद संभल में हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टरट्राली पलटी है अट्ठाईस श्रद्धालु घायल हुए हैं पांच को हायरसेंटर रैफर किया है सभी पीड़ित कासगंज जिले के हैं.,
वीओ: स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे की घटना गुन्नौर थाना इलाके में हुई है.सभी श्रद्धालु कादाराबाद में देवी मां के दर्शन करने के बाद बुलंदशहर के कर्णवास में कर्णवास वाली देवी के दर्शन करने जा रहे थे,
जनपद संभल के गुन्नौर के गांव सैंजना मुस्लिम में पिकप को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित ट्रैक्टरट्राली डिबाइडर पर पलट गई.
दुर्घटना में दस महिलाएं पांच बच्चे और समेत अट्ठाईस श्रद्धालु घायल हुए हैं घटना के वक्त ट्रैक्टरट्राली में करीब पैंतीस लोग सवार बताए गए हैं.
थाना पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत गुन्नौर सीएचसी में भर्ती कराया है दो घायलों को हायरसेंटर रैफर किया गया ।