शौंच को निकली युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मेडिकल परीक्षण को भेजी गई युवती एससी एसटी के तहत रिपोर्ट दर्ज
अयोध्या मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पश्चिमी इलाके के एक गांव में घर के बगल खेत की ओर शौंच को जा रही युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। युवती की गुहार पर दौड़े आसपास के लोगों के आने की आहट सुन आरोपी फरार हो गया। पीड़िता युवती की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का प्रयास सहित एससी एसटी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।
पता चला है कि पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के मसौधा सोहावल तहसील मार्ग पर स्थित एक गांव की युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर के माध्यम से कहा है कि सोमवार रात करीब 8 बजे घर के बगल खेत की ओर शौच करने को जा रही थी। उसी समय खेत के मेड़ पर घात लगाए बैठे एक युवक ने उसने पीछे से दबोच लिया, तत्पश्चात दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। युवती की गुहार पर दौड़े आसपास के लोगों के आने की आहट पर आरोपी युवक मौके से भाग निकला। मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है पीड़िता युवती की तहरीर पर धारा 354 सहित दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।