शिक्षकों को अब विद्यालय के एसएमसी खाते का संचालन करने के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर काटना होगा।

0
247

करनैलगंज(गोंडा)। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अब विद्यालय के एसएमसी खाते का संचालन करने के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर काटना होगा। परिषदीय विद्यालयों में प्रबंधन समिति का खाता अभी तक प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक से संचालित होता था जिसमें अब नया आदेश जारी कर सभी विद्यालयों के एसएमसी खाते को बैंक ऑफ बड़ौदा में खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों में असमंजस की स्थिति है। पूरे क्षेत्र में कहीं भी बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा ना होने के कारण शिक्षकों को खाता संचालन करने के लिए खाता खुलवाने गोंडा जिला मुख्यालय जाना पड़ेगा। उधर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी करनैलगंज को सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि इसके पूर्व भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के निर्देश जारी किए गए थे जिस पर बैंक ने खाता खोलने से इंकार कर दिया था और उन्हें खाते का संचालन ग्रामीण बैंक से करवाना पड़ा। एक बार फिर ऐसे बैंक में खाता खोलने के निर्देश दिए गए हैं जिसकी शाखा करनैलगंज या ग्रामीण क्षेत्र में कहीं नहीं है। केवल जिला मुख्यालय पर ही बैंक की शाखा है। जहां शिक्षकों को एसएमसी खाते का संचालन करने के लिए जाना पड़ेगा। जिसमें शिक्षक को किराया भाड़ा और समय का खर्च अधिक होगा। ऐसे में शिक्षकों ने मांग की है कि किसी अन्य राष्ट्रीय कृत बैंक खाता खुलवाने के लिए निर्देशित किया जाए या जहां खाते का संचालन हो रहा है वहीं से संचालन हो। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह का कहना है कि जिले स्तर से आदेश जारी नहीं किए गए हैं शासन स्तर से बैंक का नाम प्रस्तावित किया गया है। इसमें किसी प्रकार की फेरबदल संभव नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here