Up pilibheet:- पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में व्यापारी के घर कार सवार बदमाशों द्वारा डकैती की वारदात को अंजाम दिए जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पूरनपुर पुलिस ने एसओजी टीम के साथ चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पिस्टल, तमंचा व लूट के समान की बिक्री से प्राप्त हुए 3.50 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जनवरी माह में कार में सवार होकर आए पांच बदमाशों ने पूरनपुर थाना क्षेत्र के आउटर इलाके में रहने वाले व्यापारी सुनील गुप्ता के घर लाखों की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। शुक्रवार सुबह पूरनपुर पुलिस सूचना के आधार पर एसओजी टीम के साथ चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ब्रेजा कार में सवार अपराधियों को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रिजवान और फरमान नाम के आरोपियों के रूप में हुई है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली भी लगी है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को ₹25000 का नगद इनाम भी दिया है।