गोण्डा समग्र शिक्षा परियोजना बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के सहयोग से तथा महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ के मार्गदर्शन में वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई बालिका आत्मरक्षा विषयक आवासीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण जनपद गोंडा व बलरामपुर का जिला ग्राम्य विकास संस्थान झंझरी गोंडा में दिनांक 18 सितम्बर से 23 सितम्बर 2023 के मध्य संपन्न हुआ सभी प्रतिभागियों को संस्थान के जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा ग्रुप फोटोग्राफ और ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र दिए गए। उक्त प्रशिक्षण का समापन करते हुए संस्थान के जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री अभिषेक मणि त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद गोंडा के 40 व्यायाम शिक्षक और अनुदेशक तथा जनपद बलरामपुर के 4 अनुदेशक द्वारा प्रतिभाग किया गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संचालित परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकित छात्राओं को मानसिक तथा शारीरिक रूप से शक्तिशाली बनाए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है इस योजना के तहत 11 से 14 वर्ग की आयु की छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ-साथ मानसिक रूप से संतुलित एवं किसी भी अप्रत्याशित घटना के विरुद्ध सशक्त होने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही बालिकाओं और महिलाओं के आत्मरक्षा आत्म सुरक्षा और आत्म बल का विकास करना तथा आत्मरक्षा विषय में महिलाओं और बालिकाओं हेतु प्रमुख कानून एवं हेल्पलाइन नंबर वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 चाइल्ड हैडलाइन नंबर 1098 साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 आदि के संबंध में विस्तार एवं वीडियो के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा ताई कमांडो के अंतर्गत वार्म अप एक्सरसाइ योग प्राणायाम के बाद आत्मरक्षा करना सिखाया गया उसके गुण खतरों का पहचान प्रैक्टिकल सेशन में साइट किक फ्रंट किक राउंड हाउस किक मारना सिखाया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों ने इस कार्यों की महत्ता बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बताए गए अति उपयोगी ज्ञान और कौशल को धरातलीय स्तर पर अमल में लाने के लिए अन्य अध्यापकों तथा 11 से 14 वर्ष की बालिकाओं को प्रशिक्षित करने का पक्का इरादा बनाया है इस समूचे प्रशिक्षण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी के जरिए ऑनलाइन उपस्थिति लखनऊ मुख्यालय प्रत्येक दिन को भेजी गई इस दौरान, प्रशिक्षक प्रीति पांडे तथा सहायक प्रशिक्षक राजेश शर्मा प्रशिक्षण प्रभारी श्री अभिषेक कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर श्री अमित कुमार प्रशिक्षण सहायक श्री विपिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।