झांसी-आजादी का अमृत महोत्सव जहां पूरे देश में मनाया जा रहा है वही झांसी आज जिसके नाम से जाना जाता है वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी ऐसी महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस के अवसर पर झांसी जनपद में वीरांगनाओं का सम्मान किया गया।
झांसी जनपद के पंडित दीनदयाल सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 30 महिलाओं का सम्मान किया गया इसी क्रम में झांसी जनपद के बड़गांव ब्लाक में काम करने वाली ग्राम विकास अधिकारी प्रिया सिंह को झांसी सांसद अनुराग शर्मा व जिला अधिकारी झांसी ने सम्मानित करने का कार्य किया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर मानवेंद्र सिंह सभापति विधान परिषद उत्तर प्रदेश, सांसद अनुराग शर्मा रहे। सम्मान समारोह में उपस्थित झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधानसभा विधायक राजीव सिंह ,मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्या, जवाहर लाल राजपूत विधायक गरौठा, राज्य महिला आयोग सदस्य कंचन जयसवाल ,राम तीरथ सिंघल नगर निगम झांसी, रमा निरंजन सदस्य विधान परिषद, अजय शंकर पांडे आयुक्त झांसी मंडल, जोगिंदर कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी आदि मौजूद रहे।